AmarVarta

Shahrukh Khan:अब शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस ने ट्रेस किया मोबाइल लोकेशन,रायपुर से आया फोन कॉल

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बाद, अभिनेता शाहरुख खान को फैजान खान नामक एक व्यक्ति द्वारा धमकी भरा फोन आया और उन्हें जान से मारने की बात कही गई। महाराष्ट्र के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले के तुरंत बाद मुंबई पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया और जांच के लिए रायपुर पहुंची है।हालांकि मुंबई पुलिस की ओर से उन रिपोर्टों की कोई पुष्टि नहीं की गई है कि कॉल छत्तीसगढ़ के रायपुर से की गई थी, रायपुर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को धमकी देने के लिए फैयाज खान नाम के व्यक्ति को नोटिस दे रही है।

मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan)को कथित तौर पर धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। धारा 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

इस धमकी भारी कॉल के बाद इंडस्ट्री में इस बात को लेकर खौफ मचा हुआ है. इससे पहले सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी और पिछले महीने सलमान के दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी ।

50 लाख के रंगदारी की मांग:

सूत्रों के अनुसार, रायपुर के फैजान नाम के व्यक्ति ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की प्रोडक्शन कंपनी के ऑफिस में धमकी भरी कॉल करते हुए आरोपी ने 50 लाख रुपये की मांग की थी और धमकी दी थी कि रकम नहीं मिलने पर वह शाहरुख खान को मार देगा।

amarvarta
Author: amarvarta

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज